Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एचपीयू ने किया बीबीए का रिजल्ट घोषित

                                              बीटीटीएम और बीसीए की सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने पहली बार तीन सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का ऑन स्क्रीन मूल्यांकन करवाकर नतीजे भी ढाई महीने में घोषित कर दिए हैं। 

शुक्रवार को विवि ने तीन प्रोफेशनल डिग्री कोर्स बीसीए, बीबीए और बीटीटीएम की सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। परीक्षाएं अक्तूबर और नवंबर में हुई थीं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। विद्यार्थी अपनी लॉगइन आईडी से परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।हिमाचल विवि के मुताबिक बीसीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा में बैठे 3,000 विद्यार्थियों का परिणाम 88.73 फीसदी। 


जबकि बीसीए तृतीय सेमेस्टर की रेगुलर परीक्षा देने वाले 2,659 विद्यार्थियों में से 84.05 फीसदी और पांचवें सेमेस्टर में अपीयर 1,338 में से 86.77 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। बीबीए पहले सेमेस्टर में 1,650 विद्यार्थियों का परिणाम 99.15, तृतीय सेमेस्टर में 1,440 का परिणाम 97.43 और पांचवें सेमेस्टर में 784 में से 98.47 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बीटीटीएम में पहले सेमेस्टर का परिणाम सौ फीसदी रहा। कुल 31 विद्यार्थी अपीयर हुए थे। तृतीय सेमेस्टर का परिणाम 76.74 और पांचवें का 96.30 फीसदी रहा।


परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक पहली बार ईआरपी के तहत बीसीए, बीटीटीएम, बीबीए की सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे दो से ढाई माह से पहले ही घोषित किए गए हैं। पिछले सत्र में विवि ने अक्तूबर में परीक्षा के परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित किए थे। इस बार जनवरी के दूसरे सप्ताह में ही नतीजे घोषित कर दिए हैं। समय से पहले नतीजों आने की मुख्य वजह ऑन स्क्रीन मूंल्याकन करवाना रहा। आने वाले समय में अन्य छोटे कोर्स के नतीज भी तय समय सीमा के भीतर घोषित करने के प्रयास रहेंगे। 


Post a Comment

0 Comments

अब सुक्खू सरकार के राज में व्यवस्था परिवर्तन के चलते पीने का पानी हुआ मंहगा