Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा चि...ट्टा त#स्कर

                                             पुलिस को देखकर घब@रा गया था आ...रोपी 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना लंबागांव की टीम की ओर से 14 फरवरी को भंगेतर पंचायत के तरेहला गांव में चिट्टा के साथ पकड़े आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। 

डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार निवासी गुग्गा सलोह तहसील पालमपुर को तीन दिन की पुलिस रिमांड के बाद सोमवार को जयसिंहपुर न्यायालय में पेश किया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।जानकारी के अनुसार 14 फरवरी की रात्रि को लंबागांव पुलिस की टीम शिवनगर की ओर गश्त पर जा रही थी। 


इस दौरान भंगेतर पंचायत के तरेहला गांव के पास शिवनगर की तरफ से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया।इस दौरान वह भागने लगा और भागते-भागते आरोपी ने एक लिफाफा फेंका। पुलिस ने उसी समय युवक को भी पकड़ा और फेंके गए लिफाफे की जांच करने पर उससे 8.42 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री सुक्खू ने 20 ई-टैक्सियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना