Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चोरी मामले में आरोपी की बहन भी संलिप्त पाई गयी

                               सरकारी आवास में चोरी के मामले में आरोपी की बहन भी संलिप्त

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना हमीरपुर के तहत सरकारी कर्मी के क्वार्टर में हुई चोरी मामले में आरोपी की बहन भी संलिप्त पाई गई है। पुलिस छानबीन में यह खुलासा हुआ है।

आरोपी ने अपनी बहन की संलिप्तता की बात कबूली है। आरोपी की बहन चोरी के सामान को बेचने का काम करती थी। संलिप्तता पाए जाने पर हमीरपुर पुलिस ने ऊना में दबिश दी थी, लेकिन तब तक आरोपी की बहन भाग चुकी थी। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है। गौर रहे कि 14 जनवरी को बिजली बोर्ड के कर्मी ने पांच लाख रुपये के गहने और पांच हजार रुपये की नकदी चोरी की शिकायत पुलिस थाना हमीरपुर में दी थी।


पुलिस ने आरोपी को ऊना से गिरफ्तार किया था। उसके बाद आरोपी को पुलिस रिमांड में लिया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए हैं। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने कहा कि सरकारी आवास में चोरी के मामले में आरोपी ने अपनी बहन की संलिप्तता भी उजागर की है। फिलहाल आरोपी महिला की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।




Post a Comment

0 Comments

अब सुक्खू सरकार के राज में व्यवस्था परिवर्तन के चलते पीने का पानी हुआ मंहगा