Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वाणा रोड पर निजी पार्किंग में खड़ी एक कार में लगी आ@ग

                              10 लाख के नुकसान का अनुमान, साथ खड़ी दो कारें भी आईं चपेट में

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

चिंतपूर्णी के नजदीक गांव चंबी के पास स्वाणा रोड पर निजी पार्किंग में खड़ी एक कार में आग लग गई। आग से कार जलकर पूरी तरह राख हो गई। साथ खड़ी दो और कारों को भी नुकसान पहुंचा है।

आग लगने के बारे में आसपास के लोगों को जल्द पता चल गया और मौके पर पहुंचकर वहां खड़ी गाड़ियां हटाईं। नहीं तो अन्य सात गाड़ियों को भी नुकसान हो सकता था। घटना मंगलवार रात साढ़े ग्यारह बजे की बताई जा रही है। गांव की महिला पूनम ने अपने घर के सामने से धुआं उठते हुए देखा। उसने तुरंत आसपास फोन करके लोगों को बताया। इसके बाद लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो कार को आग लगी हुई थी। लोगों ने कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही कार पूरी तरह से जल चुकी थी। आग की इस घटना से कार का करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। 


कार डाॅक्टर अशोक कुमार की थी, जो हमीरपुर के रहने वाले हैं और यहां किराये पर रहते हैं। वह स्वाणा डिस्पेंसरी में तैनात हैं। वहीं, रात को चिंतपूर्णी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। कार में आग किसी ने लगाई या किस कारण लगी, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। मामला जिला कांगड़ा का होने के कारण डाडासीबा पुलिस को इस बारे जानकारी दी गई है। इसके बाद पुलिस आगामी जांच में जुट गई और मामले की छानबीन कर रही है। आग की चपेट में आने वाली कार का नंबर एचपी 74 ए 6561 है। जबकि अन्य दो कारों को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना के समय सात गाड़ियां पार्किंग में खड़ी थीं। जैसे ही आग लगने की घटना का पता चला तो कार मालिकों ने तुरंत मौके पर आकर अपनी गाड़ियां हटाईं।




Post a Comment

0 Comments

Himachal News: एचएएस में तीन तहसीलदारों को पदोन्नति, अनिल कुमार बने मुख्यमंत्री के उपसचिव