एनईपी के तहत यूजी में सेमेस्टर सिस्टम के तहत होंगी परीक्षाएं
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने नए सत्र से यूजी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को लागू करने की तैयारियों के बीच नए सिस्टम के तहत संचालित की जाने वाली परीक्षाओं का प्रारूप भी फाइनल कर दिया है।
इसे विवि की एकेडमिक काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी से मंजूरी भी मिल चुकी है। प्रारूप के अनुसार एनईपी के तहत यूजी में सेमेस्टर सिस्टम के तहत परीक्षाएं होंगी। परीक्षाओं में कुल अंकों के आधार पर हर परीक्षा की अवधि तय होगी। वहीं, अलग-अलग कोर्स में कॉमन पढ़ाए जाने वाले विषयों की परीक्षाएं अलग न करवाकर एक ही दिन करवाई जाएंगी। इससे परीक्षाओं के संचालन में लगने वाले एक से डेढ़ महीने में कम से कम पंद्रह दिन कम हो जाएंगे। ऐसे में कॉलेजों में कक्षाओं और अन्य गतिविधियों के लिए अतिरिक्त समय बचेगा।परीक्षा संचालन के प्रारूप के अनुसार सेमेस्टर सिस्टम के लिए तैयार किए पाठ्यक्रम के अनुसार सभी विषयों की परीक्षाएं एक समान कुल अंकों की नहीं होगी।
इनमें 100 अंकों के प्रश्न वाली परीक्षाओं के लिए तीन घंटे, 75 अंक वाले विषयों की परीक्षा के लिए दो और 50 अंकों वाले विषय की परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। इससे एक ही दिन में एनईपी के तहत तीन-तीन परीक्षाएं एक साथ संचालित करना संभव होगा। बीएससी, बीकॉम, बीए समेत अन्य यूजी कोर्स के कॉमन विषय जैसे मैथ की परीक्षा एक दिन ही आयोजित की जाएगी। इससे करीब बारह ऐअसे विषय है, जिनकी एक साथ परीक्षाएं एक ही दिन में आयोजित की जा सकेगी। विवि की कमेटी ने अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षुता) और फील्ड स्टडी का शेड्यूल भी तय किया है।एनईपी के तहत एक साल के पाठ्यक्रम के साथ ही परीक्षा संचालन के प्रारूप को एकेडमिक काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी से मंजूरी मिल चुकी है। यूजी में एनईपी के लागू होने पर हर परीक्षा की अवधि, कॉमन विषयों की परीक्षा एक दिन करवाने के साथ ही कोर्स के लिए आवश्यक शेड्यूल तय कर लिया है।
0 Comments