Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किस कार्रवाई के बाद जागे दुकानदार?,जानिए

                                         नालियों पर सामान सजाने वाले दुकानदारों ने सामान हटा लिया

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

नूरपुर शहर के चौगान बाजार में दुकानों के आगे सड़क पर सामान सजाने वालों अतिक्रमणकारियों पर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई का असर देखने को मिला।

यहां बाजार में दुकानों के बाहर सड़क और नालियों पर सामान सजाने वाले दुकानदारों ने सामान हटा लिया। वहीं, चौगान में बुधवार को सड़क पर रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले भी नहीं दिखें। वहीं, बस स्टैंड में भी दुकानों के बाहर लगने वाला सामान हटने से बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली।इसके अलावा लोक निर्माण विभाग ने पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारियों की मौजूदगी में खोखों के आगे से पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए जेसीबी मशीन की मदद से रास्ता साफ करवाया। 


चौगान में अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क मार्ग खुलने से लोगों को गाड़ी खड़ी कर खरीदारी करने में सहूलियत मिलेगी। चौगान बाजार में अतिक्रमण के चलते न सिर्फ राहगीरों का पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है, बल्कि ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के कारण खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहक भी गाड़ी खड़ी करने से गुरेज करते हैं। हालांकि, चौगान बाजार में बेतरतीब ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी के अलावा होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं। लेकिन, सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों की वजह से लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं, बाजार में दोपहिया और चौपहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई भी पार्किंग न होने से राहगीरों और ग्राहकों को ज्यादा परेशानी होती है।




Post a Comment

0 Comments

किसानों और बागवानों को अब मौसम की सटीक जानकारी मोबाइल पर,जानिए