Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंजाब के युवक की बनेर खड्ड में डूबने से माै...त

                      एक युवक गहरे पानी में चला गया है और काफी देर के बाद भी बाहर नहीं निकला

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के पुराना कांगड़ा के समेला पुल ने नीचे शुक्रवार को बनेर खड्ड ने में पंजाब के लुधियाना निवासी युवक की डूबने से मौत हो गई है। 

पंजाब राज्य से आए युवक बनेर खड्ड में नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन एक युवक गहरे पानी में चला गया है और काफी देर के बाद भी बाहर नहीं निकला तो उसके साथियों ने शोर मचाया। इसके बाद माैके पर स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाना कांगड़ा और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी  माैत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार पंजाब से छह लोग माता बज्रेश्वरी मंदिर में माथा टेकने आए थे। 


माथा टेकने के बाद बनेर खड्ड में नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन उनमें से एक गहरे पानी चला गया और उसकी माैत हाे गई।मरने वाले युवक की पहचान चरनजीत सिंह (21) लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है। इस स्थान पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की ओर से जगह-जगह सूचना पट्ट भी लगाए हैं कि यहां पर नहाना मना है। लेकिन बाहरी राज्याें से आने वाले लाेग इस सूचना को अनदेखा करते हैं और नहाने के लिए खड्ड में उतर जाते हैं। बाहर से खड्ड पानी कम दिखाई देता है, लेकिन असलियत में यह पानी बहुत गहरा होता है। अग्निशमन और पुलिस की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाल कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल काॅलेज भेज दिया है।  मामले की पुष्टि डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने की। 




Post a Comment

0 Comments

फरवरी तक रोस्टर फाइनल करने के निर्देश, मार्च में हो सकता है चुनाव का ऐलान