Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बंबर ठाकुर गोली@कांड मामले में अब तक हुए पांच गिर@फ्तार

                                              एसआईटी ने दोनों को हरियाणा के रोहतक से ही पकड़ा

बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर गोलीकांड मामले में पुलिस ने रोहतक के कुलदीप उर्फ शिशु और सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि एसआईटी ने दोनों को हरियाणा के रोहतक से ही पकड़ा है। 

दोनों को बिलासपुर पहुंचा दिया है, अभी तक पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। इसके अलावा दो शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।एसपी बिलासपुर ने जानकारी दी कि गोलीकांड मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पहले से ही चार आरोपी मनजीत नड्डा, रितेश शर्मा, रोहित राणा और सागर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुलिस ने 24 मार्च को अजय कुमार (24) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी गांव गोयला कलां, तहसील बादली, जिला झज्जर (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 7 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए गए। 


सूत्रों के अनुसार मामले में गठित एसआईटी टीम ने दो और आरोपियों सौरभ पटियाल और कुलदीप को भी हिरासत में लिया है। दोनों को बिलासपुर लाया गया है। कुलदीप उर्फ शिशु जनवरी से घुमारवीं थाना में दर्ज हुए आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी कुलदीप हरियाणा के रोहतक का ही है। घुमारवीं पुलिस ने 8 जनवरी को मामला दर्ज किया था कि घुमारवीं के जाहड़ी जंगल में कुछ युवक गोली चलाने का अभ्यास कर रहे हैं।वहीं जब मामले की जांच की गई तो पुलिस को जाहड़ी जंगल से दो भरे तो नौ खाली रौंद मिले थे। इसके बाद घुमारवीं के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान एक युवक ने बताया था कि उसका घुमारवीं का ही साथी और हरियाणा के रोहतक का कुलदीप घुमारवीं के पास जाहड़ी में फायर करने का अभ्यास करते थे। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपियों को अदालत में पेश किया था। 

वहां से चार दिन के रिमांड के बाद उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी। लेकिन पुलिस मामले के तीसरे आरोपी तक नहीं पहुंच पाई थी, जो रोहतक का कुलदीप था। वहीं अब उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है।जाहड़ी जंगल में गोलियां चलाने का अभ्यास करने के मामले के सामने आने के बाद ही बंबर ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर चिंता जताई थी कि उन पर जानलेवा हमला करने की तैयारी हो रही है। उन्होंने उस दौरान सौरभ पटियाल उर्फ फांदी का नाम लेकर उन पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। लेकिन पुलिस की गिरफ्तारी के बाद सौरभ को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। अब इस गोलीकांड के होने के बाद फांदी का नाम सीधे तौर पर इस मामले से जुड़ गया है। इसके चलते पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। अब तक इस मामले में पुलिस ने जहां पांच को गिरफ्तार किया है, वहीं दो को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।






Post a Comment

0 Comments

पहलगाम ह@मले पर कांग्रेस के बयान दुखद