हिरासत में लिए चार व्यक्ति,इतनी है पकड़ी गई खेप की कीमत
बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
भराड़ी थाना पुलिस ने पिकअप जीप से देसी शराब की 100 पेटियां पकड़ी हैं। वाहन में सवार चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपी शराब को बिना किसी दस्तावेज के ले जा रहे थे।
आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।थाना प्रभारी अनूप कुमार की अगुवाई में एक टीम ने वीरवार रात करीब 1:00 बजे दधोल से लदरौर सडक़ पर भराड़ी में नाका लगाया था। इसी बीच एक पिकअप जीप को रोका गया। जीप लगा तीरपाल हटा कर देखा तो शराब की पेटियां पाई गई। जीप सवार चारों व्यक्तियों ने शराब संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो वह मौके पर कुछ भी पेश नहीं कर सके। इसके आरोपियों को हिरासत में लिया गया। शराब सहित जीप को थाना पहुंचाया गया।
वहां गिनती करने पर शराब की 100 पेटियां पाई गई।आरोपियों की पहचान तेज सिंह निवासी गांव अमरपुर तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर, मदन लाल निवासी गांव सेर तहसील झंडूता जिला बिलासपुर, संजीत शाह निवासी गांव बुडवा परली डाकघर शकरपुरा तहसील अलोली जिला खगड़िया बिहार और अशोक शाह निवासी गांव बगरस डाकघर बखरी जिला बेगुसराय बिहार के रूप में हुई है। बरामद की गई शराब की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments