Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

2024-25 में 5650 बीएड की सीटों के लिए 11 हजार ने किया था आवेदन

                                          यूसीबीएस में बीबीए की 60 और बीसीए की भरी जाएंगी 50 सीटें

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

15% सीटें दूसरे राज्यों के आवेदनकर्ता छात्रों से भी जानी हैं। बीएड प्रवेश और प्रवेश परीक्षा और ऑनलाइन आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र टेलीफोन नंबर 0177-2833648 & 2830891 पर किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश विवि से संबद्ध निजी और सरकारी बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कुल 5,650 सीटों के लिए 11000 से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से 10,003 ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की थी। बीएड में प्रवेश के लिए आयोजित प्रक्रिया की विवि ने सिर्फ अपने कॉलेजों की सीटों को आवंटित करने को ऑनलाइन काउंसलिंग के चार राउंड के अलावा मॉप अप राउंड भी करवाया था।प्रदेश विवि के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (यूसीबीएस) एवालॉज ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के बैच को बिठाने के लिए प्रवेश का शेड्यूल जारी कर दिया है। 


संस्थान में संचालित किए जा रहे बीबीए और बीसीए कोर्स के लिए 17 मई को प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। इसके लिए छात्र 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के बाद परिणाम घोषित करने के लिए 31 मई की संभावित तिथि तय की गई है। कोर्स में प्रवेश परीक्षा की मेरिट और काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद प्रवेश दिया जाएगा। शेड्यूल के अनुसार छह से आठ मई तक छात्र अपने भरे गए आवेदन फार्म में करेक्शन कर सकेंगे। 13 मई को एडमिट कार्ड ऑनलाइन जनरेट होंगे और छात्र nadmissions.hpushimla.in से कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। संस्थान के निदेशक प्रो. दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रवेश का शेड्यूल और प्रॉस्पेक्टस विवि और संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड है।





Post a Comment

0 Comments

पाठशाला बैजनाथ में एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता कैंप का आयोजन