Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निर्माण कर रही कंपनी को तय सीमा में कार्य पूरा करने के दिए निर्देश:विधायक सत्ती

                                   विधायक सत्ती ने किया निर्माणाधीन पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का दौरा

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

सदर ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने सोमवार को निर्माणाधीन पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने निर्माण कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग से संबंधित कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के संबंधित जो भी लंबित कार्य हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा प्रदेश सरकार के स्तर पर जो भी बजट को लेकर समस्याएं आ रही हैं, उन्हें भी वह हल करवाने के लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे। जिला मुख्यालय के साथ लगते मलाहत में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है। 


इसमें ओपीडी ब्लॉक, गेस्ट हाउस के भवन का निर्माण लगभग अंतिम चरण में है। साथ ही जल शक्ति विभाग की तरफ से भी एसटीपी और ईटीपी प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है। दूसरी तरफ विद्युत बोर्ड की तरफ से सेंटर के लिए दो फीडर जो केंद्र के परिसर से बाहर लगे हैं उन्हें निर्माण केंद्र के अंदर शिफ्ट करना है। इसे लेकर भी उन्होंने प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। कहा कि इस केंद्र को शुरू करना केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। ऐसे में निर्माण को लेकर अगर कोई समस्या है उसे जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments

सरकार पर आरोप: पार्टी बनाने के लिए हो रहा शक्तियों का दुरुपयोग