कांग्रेस और उनके नेताओं की ऐसी क्या मजबूरी है
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं की ऐसी क्या मजबूरी है, कि पाकिस्तान के बोल बोलना जरूरी है।
आखिर क्यों भारतीयों के खून बहने पर कांग्रेस का खून नहीं खौलता है। प्रेस बयान में अनुराग ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया का एक ऐसा देश है जिसकी स्टेट पॉलिसी में टेररिस्ट फंडिंग है।अनुराग ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं की क्या मजबूरी है कि उन्हें पाकिस्तान की भाषा बोलनी पड़ रही है? क्या उन्हें भारत के खिलाफ हुए आतंकी हमलों में निर्दोष नागरिकों का खून नजर नहीं आता? आखिर कांग्रेस बार-बार पाकिस्तान का बचाव क्यों कर रही है? सैफुद्दीन सोज पाकिस्तान के उस बयान का समर्थन कर रहे हैं जिसमें वह कह रहा है कि उसका हमले में कोई हाथ नहीं है।
क्या अब हमें पाकिस्तान की सफाई पर यकीन करना चाहिए? क्या अब कांग्रेस इस्लामाबाद की जुबान बोलने लगी है? अनुराग ने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री ने माना है और उनके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खुल्लम-खुल्ला धमकी दी है कि भारत के अलग-अलग शहरों में वह आतंकवादी हमले करवा सकते हैं। जब हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तब भी कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। अब देश एक और आतंकी हमले से जूझ रहा है, कांग्रेस फिर से वही कर रही है।
0 Comments