Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंजाब की मौजूदा सरकार इंडिया गठबंधन का हिस्सा

                                          प्रदेश सरकार निकाले शानन प्रोजेक्ट को वापस लेने का रास्ता

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। इसलिए प्रदेश सरकार को शानन प्रोजेक्ट को पंजाब से वापस लेने का कोई रास्ता निकालना चाहिए।


 
जयराम ने मंडी में कहा कि शानन पावर प्रोजेक्ट की लीज अवधि वर्ष 2024 में पूरी हो चुकी है। इसके बाद प्रोजेक्ट पर पंजाब सरकार का कोई अधिकार नहीं रह जाता। यदि यह प्रोजेक्ट प्रदेश को वापस मिलता है तो इससे प्रदेश की आय में बढ़ोतरी होगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इसी पक्ष में है कि इस प्रोजेक्ट को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। पूर्व में रही भाजपा सरकार भी इसके लिए लगातार प्रयासरत रही, लेकिन उस वक्त इसकी लीज अवधि पूरी नहीं हुई थी। 

प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी में खुले मंच से हुंकार भरी है कि इस प्रोजेक्ट को किसी भी सूरत में पंजाब को नहीं दिया जाएगा। यह हिमाचल की भूमि पर बना है। इसे हर हाल में वापस लिया जाएगा।मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में शानन पावर प्रोजेक्ट अंग्रेजी हुकूमत के दौरान बना था। पंजाब पुनर्गठन के समय इस प्रोजेक्ट को 99 वर्षों की लीज पर पंजाब सरकार को दिया गया था। यह लीज अवधि वर्ष 2024 में पूरी हो चुकी है। अब इस प्रोजेक्ट को पंजाब से वापस लेने को लेकर प्रदेश सरकार कसरत शुरू करने जा रही है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है।



Post a Comment

0 Comments

सोलर पैनल की खरीद के लिए लोगों को ऋण देगा केसीसी बैंक