Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला काँगड़ा के जसूर के बारला में छह कनाल पर खड़ी फसल राख

                                                     गर्मियों के आते ही आग की घटनाएं पकड़ रही है तूल 

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

जसूर की भलून पंचायत के बारला गांव में गोशाला में आग लगने से एक किसान की छह कनाल के करीब भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

इस दौरान एक गोशाला बंधी एक गाय की मौत हो गई, जबकि एक गाय और गोवंश झुलस गया। भलून पंचायत प्रधान ज्योति देवी ने बताया कि गुलाम रसूलब किसान बलदेव के खेतों में गोशाला बनाकर रह रहा था। सोमवार दोपहर को गोशाला में आग लगने से यह हादसा हुआ।


इस दौरान बलदेव सिंह की करीब छह कनाल भूमि पर गेहूं की फसल जल गई। जिसका अनुमानित नुकसान लगभग एक लाख रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आग लगने पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग को बुझाया गया। नुकसान की रिपोर्ट पटवारी की ओर से बनाकर एसडीएम नूरपुर को भेज दी गई है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग की है।




Post a Comment

0 Comments

एएसआई मंजीत को निलंबित, पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित