पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
दो अलग-अलग सड़क हादसों में हिमाचल प्रदेश के पांच लोगों की मौत हो गई। अमृतसर में रामतलाई चौक से एलिवेटिड पर गलत साइड में जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को सामने से आ रही कार ने रौंद दिया।
हादसे में बाइक सवार कांगड़ा जिले के नूरपुर के दो और एक हमीरपुर के युवक की मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की है। अमृतसर में हुए हादसे के मृतकों में एक युवक हमीरपुर के नौहंगी बड़वाल और दो युवक नूरपुर के गुरचाल और ठेहड़ के रहने वाले था। तीनों अमृतसर के सौ फुटी रोड पर एक रेस्टोरेंट में वेटर थे। पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है।जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार टैक्सेशन विभाग के किसी अधिकारी की है।
उसका ड्राइवर पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल है। मृतकों के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर के बड़वाल गांव के विशेष शर्मा, नूरपुर के गांव गुरचाल के अभिषेक शर्मा और ठेहड़ के विवेक शर्मा अमृतसर में रेस्टोरेंट में वेटर थे। सोमवार रात बाइक पर दोबुर्जी इलाके के लिए निकले। उनकी बाइक रामतलाई चौक से एलिवेटेड रोड पर गलत साइड में आ रही थी। पुल के ऊपर पहुंचने पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
0 Comments