Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धरने पर बैठे नौ वोकेशनल शिक्षक बर्खास्त

                                                            हजारों अस्थायी-अनुबंध कर्मचारी नियमित

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल सरकार ने हजारों अनुबंध और अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें 31 मार्च को दो साल का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले और चार साल की निरंतर सेवा पूरी करने वाले दैनिक वेतनभोगी व आकस्मिक कर्मी शामिल हैं। 

मंगलवार को कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर सभी विभागों को नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है। इसी बीच, शिमला में मांगों को लेकर धरने पर बैठे वोकेशनल शिक्षक संघ के नौ पदाधिकारी शिक्षकों को निजी कंपनियों ने बर्खास्त कर दिया है।मंगलवार को अवर सचिव (कार्मिक) की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया कि अनुबंध कर्मचारियों को वरिष्ठता अनुसार उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर नियमित किया जाएगा। कर्मचारियों को प्रारंभिक अनुबंध नियुक्ति के समय भर्ती और पदोन्नति नियमों के अनुसार पात्रता मानदंड पूरा करने होंगे। नियमितीकरण प्रक्रिया में प्रचलित सेवा नियमों के अनुसार चिकित्सा फिटनेस प्रमाणपत्र प्राप्त करना और वित्तीय नियमों में उल्लिखित चरित्र और पूर्ववृत्त का सत्यापन भी शामिल होगा। 


हर विभाग को नियमितीकरण के लिए अनुबंध कर्मचारियों की पात्रता का मूल्यांकन करने के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है।उधर, जिन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने प्रति कैलेंडर वर्ष कम से कम 240 दिन सेवाएं दी हैं या जनजातीय क्षेत्रों में रहे हैं, वे नियमितीकरण के लिए पात्र होंगे। किन्नौर, लाहौल-स्पीति और भरमौर जैसे क्षेत्रों में कार्य दिवसों में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। नियमितीकरण पूरी तरह से वरिष्ठता और फिटनेस पर आधारित होगा, जिसमें कोई नया पद नहीं बनाया जाएगा। प्रारंभिक नियुक्ति के समय निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है। नए पदों के सृजन या अतिरिक्त निधियों की मांग के बिना मौजूदा रिक्तियों के विरुद्ध नियमितीकरण किया जाएगा। नियमित कर्मचारी राज्य के भीतर कहीं भी पोस्टिंग के लिए उत्तरदायी होंगे।




Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये