फैंचा नाला से परेई तक पांच किलोमीटर की डीपीआर तैयार हो चुकी
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
उतराला-होली सड़क का निर्माण जल्द करने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से शिमला में मिला।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसान कांग्रेस के राज्य मीडिया प्रभारी त्रिलोक सूर्यवंशी ने किया।प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण मंत्री को अवगत करवाया कि प्रथम चरण में उतराला से फैंचा पानी तक 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है। फैंचा नाला से परेई तक पांच किलोमीटर की डीपीआर तैयार हो चुकी है। इस निर्माण को लेकर अब टेंडर किया जाए ताकि सड़क निर्माण जल्द हो सके।उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि टनल के बजाय सड़क ही बनाई जाए, क्योंकि टनल बनने से पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही रमणीक और महत्वपूर्ण स्थल जालसू जोत ओझल हो जाएगा।
मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह निकट भविष्य में बैजनाथ का दौरा करेंगे और आम जनमानस से और अधिकारियों से चर्चा करेंगे कि टनल बेहतर विकल्प है या सड़क।उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सारा मामला उनके ध्यान में है। वह इस कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करने की कोशिश करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मोहिंद्र डोहरी, मिलाप शर्मा, पृथी करोटी, प्रवीण मिन्हास और डैनी पंगवाल आदि उपस्थित रहे।
0 Comments