सिंथेटिक स्ट्रिप डालने की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो पाई और न ही निर्माण कार्य
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित खेल परिसर में प्रस्तावित सिंथेटिक स्ट्रिप के निर्माण में बजट का रोड़ा अटक गया है। अब तक विभाग को इसके लिए खेल निदेशालय से वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली है। इस कारण न तो सिंथेटिक स्ट्रिप डालने की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो पाई और न ही निर्माण कार्य।
हर साल खेल विभाग द्वारा विधायक प्राथमिकता योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं विकसित करने के लिए 15-15 लाख रुपये की राशि दी जाती है। इसी कड़ी में इस वर्ष धर्मशाला के विधायक ने खेल परिसर में सिंथेटिक ट्रैक के साथ 60 मीटर लंबी छह लेन वाली सिंथेटिक स्ट्रिप बनाए जाने का प्रस्ताव दिया था।स्ट्रिप के निर्माण से उभरते धावकों को प्रशिक्षण में सुविधा और अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों को लाभ मिलना था। जिला खेल विभाग ने सिंथेटिक स्ट्रिप के लिए प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली थीं। मगर बजट के अभाव में फिलहाल यह परियोजना अधर में लटक गई है।जिला खेल अधिकारी सन्नी कुमार ने बताया कि बजट उपलब्ध होते ही सिंथेटिक स्ट्रिप का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसका लाभ खिलाड़ियों को अवश्य मिलेगा।
0 Comments