Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वन विभाग के वाइल्ड लाइफ विंग का मुख्य कार्यालय धर्मशाला स्थानांतरित

                                                सरकार ने धर्मशाला को पर्यटन राजधानी घोषित किया हुआ है

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने वन विभाग के वाइल्ड लाइफ विंग के मुख्य कार्यालय को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है। 

बीते दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई थी। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) के कार्यालय को पीसीसीएफ (एचओएफएफ) टालैंड शिमला के कार्यालय से सीपीडी केएफडब्ल्यू परियोजना कार्यालय धर्मशाला के भवन में स्थानांतरित किया गया है। सीपीडी, केएफडब्ल्यू के कार्यालय को सीएफ वन्यजीव धर्मशाला के रिक्त कार्यालय में स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया है। बता दें,  सरकार ने धर्मशाला को पर्यटन राजधानी घोषित किया हुआ है। 

ऐसे में सरकार इस जिले को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने में जुटी है। इसी कड़ी में जिला कांगड़ा के बनखंडी में देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर भी 619 करोड़ से बन रहा है। इसके साथ ही मुख्यालय के शिफ्ट करने से जिला में पर्यटन को पंख लगेंगे और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। देहरा विधानसभा क्षेत्र के बनखंडी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का जूलॉजिकल पार्क स्थापित किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह कार्य अप्रैल, 2026 तक पूर्ण अनुमान है। आने वाले समय में राज्य सरकार कुछ और सरकारी दफ्तरों को भी कांगड़ा जिले में स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है।




Post a Comment

0 Comments

सिहुंवा में योग सत्र का आयोजन