Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्या सच में सीजफायर के बाद सब ठीक है?

                                                  सीएम सुक्खू के घर के बेहद करीब दिखे संदिग्ध ड्रोन

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना नादौन के तहत गौना, सेरा, माझियार सहित साथ लगते क्षेत्रों में ड्रोन देखे जाने की सूचना से देर शाम हड़कंप मच गया। 


स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच के लिए रवाना हो गई है। क्षेत्र में आसमान में चार ड्रोन उड़ते हुए दिखे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पैतृक निवास के बेहद करीब अति संवेदनशील स्थल पर भी काफी देर तक एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया, जहां उनकी वयोवृद्ध माता सहित अन्य परिजन भी घर में रह रहे हैं।स्थानीय लोगों ने घरों की लाइटें आदि तुरंत बंद कर दीं। करौर पंचायत के पूर्व उप प्रधान संजीव कुमार और मुख्यमंत्री की गृह पंचायत अमलेहड़ की प्रधान सोनिया ठाकुर ने बताया कि पहले यह ड्रोन सेरा गांव के ऊपर उड़ते हुए देखे गए।

 जिनमें से एक गौना की ओर, एक माझयार की ओर और एक कोहला गांव की ओर बहुत तेज गति से जाता हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक ड्रोन क्रैश हो गया है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नही हुई है। थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया है तथा मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि डीएसपी और स्थानीय थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर भेजे गए हैं। मामले में जांच की जा रही है।




Post a Comment

0 Comments

परेल इंजन के साथ पैनोरमिक विस्ताडोम कोच दौड़ते दिखाई देंंगे