परफार्मेंस आधार पर अधिकारियों को नए विभागों का जिम्मा सौंपा जाएगा
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है। कई विभागाध्यक्षों और प्रशासनिक सचिवों को बदला जा रहा है।
लंबे समय से एक ही विभाग में कार्यभार संभाल रहे उच्च अधिकारियों के तबादले किए जाने हैं। निगमों, बैंकों और बोर्डों के प्रबंध निदेशकों में भी बदलाव करने को सूची तैयार तैयार कर ली गई है। परफार्मेंस आधार पर अधिकारियों को नए विभागों का जिम्मा सौंपा जाएगा।कार्मिक विभाग के सूत्रों ने बताया कि फेरबदल के तहत कई आईएएस, आईपीएस, एचपीएस और एचएएस अधिकारियों को बदला जाना है। इनकी सूची लगभग तैयार है। एसडीएम स्तर के अधिकारियों के बीते दिनों तबादले कर दिए गए हैं। कुछ जिला उपायुक्त भी बदले गए हैं। अब प्रशासनिक सचिव स्तर पर विभागों में बदलाव किया जाना है। इनके अलावा कुछ उपायुक्त और निदेशक व विभागाध्यक्ष भी स्थानांतरित होंगे। हिमाचल में इस समय वित्तीय संकट चल रहा है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू हिमाचल को घाटे से उबारने की कोशिश में लगे हैं। हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से कई पहल की जा रही है।इस पहल को मजबूती से धरातल पर उतारने के लिए अफसरशाही में बदलाव किया जाना है। परफार्मेंस आधार पर अधिकारियों को बड़ी जिम्मेवारियां दी जाएंगी। जो अधिकारी परफार्म नहीं कर रहे हैं, उनकी शक्तियों को कम किया जाएगा। कई अधिकारी ऐसे हैं, जिनके पास कई विभागों का अतिरिक्त कार्यभार है। यह अधिकारी भी लगातार सरकार पर दबाव डाल रहे हैं कि उन पर काम का अतिरिक्त बोझ है। ऐसे में फाइलों को समय रहते निपटाने में दिक्कत आ रही है। ऐसे अधिकारियों से भी विभाग वापस लेकर अन्य अधिकारियों को दिए जाएंगे।
0 Comments