Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चार युवकों ने अकेले युवक पर किया जानलेवा हम@ला

                                                          बसंत कुमार को चार युवकों ने बुरी तरह मारा

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा क्षेत्र के कोटडी व्यास गांव में पुरानी रंजिश के चलते चार युवकों ने अकेले युवक पर जानलेवा हमला किया। इस जानलेवा हमले में पीड़ित बसंत कुमार को चार युवकों ने बुरी तरह मारा, जिसमें उसकी बाजू, टांग व पांव पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गए हैं।

टांग तथा पांव की हालत इतनी खराब है कि मास से हड्डियां बाहर निकल चुकी हैं। इसके अतिरिक्त पूरे शरीर में मल्टीपल इंज्रीज है। गंभीर रूप से घायल बसंत कुमार का डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में ईलाज चल रहा है।माजरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते बसंत कुमार को स्थानीय युवक राजेश, योगेश, धर्मवीर तथा कमल कुमार निवासी कोटडी ने सुनियोजित तरीके घेर कर से हमला किया था।जिसमे बसंत कुमार की दाहिनी टांग, पांव व बाजू पर गहरी चोटें आई, इसके अतिरिक्त पूरे शरीर में मल्टीपल इंज्रीज हुए हैं। 


जिस पर चारों आरोपियों के विरुद्ध माजरा पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।बसंत कुमार के साथ मारपीट करने के बाद से चारों आरोपी फरार थे। जिनको पुलिस थाना माजरा की टीम ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।जहां से अदालत में उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एएसआई आशीष कुमार, एचसी समीर, एचएचसी विपिन, आरक्षी चमन लाल, आरक्षी राहुल, आरक्षी अश्वनी, आरक्षी प्रेम, आरक्षी गुरदीप व होमगार्ड जवान भीम शामिल है।




Post a Comment

0 Comments

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में सूखे जैसे हालात, बर्फबारी को लेकर नया अपडेट