Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कहां गायब हो गई शिमला के निजी स्कूल से छात्रा

                                                       हिमाचल की राजधानी के निजी स्कूल से छात्रा लापता

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट  

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली के एक निजी स्कूल से छात्रा लापता हो गई है। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर केस दर्जकर के छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। 

पुलिस को शिकायत में प्रबंधन ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे के करीब छात्रा कक्षा से शिक्षक से वॉशरूम जाने के बहाने से बाहर निकली और इसके बाद कक्षा में नहीं आई।बताया जा रहा है कि उस समय स्कूल में छोटे बच्चों की छुट्टी हो रही थी जिस वजह से स्कूल गेट खुला था। इसी दौरान छात्रा स्कूल से बाहर निकल गई। स्कूल प्रबंधन ने मामले की सूचना मिलते ही इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दे दी है। पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है लेकिन शनिवार शाम तक युवती के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है। स्कूल के सीसीटीवी में भी छात्रा बाहर निकलते हुए दिखाई दे रही है।


Post a Comment

0 Comments

पर्यटकों से गुलजार होने लगे पर्यटन स्थल