इस दाैरान कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने का अलर्ट
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दाैर जारी रहने की संभावना है। इस दाैरान कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने का अलर्ट है। मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे शिमला में झमाझम बारिश शुरू हुई।
वहीं बीते 24 घंटों के दाैरान धौलाकुआं में 40.5, पांवटा साहिब 34.0, पच्छाद 30.0, जटोन बैराज 20.3, सुजानपुर टीहरा 17.5, संगड़ाह 10.0, नाहन 9.4, नारकंडा 9.0 व सोलन में 6.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 6 से 9 मई तक राज्य के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। जबकि 10 से 12 मई तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
कुछ भागों में 6 से 11 मई तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है। वहीं अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। उसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। वहीं अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
0 Comments