Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब नशे के आदि लोगो का होगा मौके पर मेडिकल टेस्ट

                                                      अब मौके पर ही होगा आरोपी का ड्रग टेस्ट

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

नशे के बढ़ते प्रचलन के चलते आपराधिक मामलों में शामिल आरोपियों के अब पुलिस मौके पर ड्रग टेस्ट कर रही है। आरोपियों में नशे की संभावना होने पर यूरिन ड्रग्स टेस्टिंग किट से इसकी जांच की जा रही है।


 
साथ ही वाहन चालकों पर संदेह होने पर भी इसी किट से जांच की जा रही है। जिला कांगड़ा पुलिस को 1550 यूरिन ड्रग्स टेस्टिंग किट मिली हैं, जिन्हें सभी थानों में उपलब्ध करवाया है।इससे पहले जब आपराधिक मामलों अथवा नशे में वाहन चलाने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करती थी तो स्वास्थ्य जांच करवाने के बाद ही नशे की पुष्टि हो पाती है। 

पुलिस को ऐसे मामलों में आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद नजदीकी स्वास्थ्य संस्थानों में जाकर जांच करवानी पड़ती थी। ऐसे मामलों को ध्यान में रखते हुए तुरंत कार्रवाई करने और मौके पर ही जांच के लिए पुलिस को यूरिन ड्रग्स टेस्टिंग किट उपलब्ध करवाई जा रही हैं। पुलिस ने इन किटों को प्रयोग में लाना भी शुरू कर दिया है।हाल ही में 1550 यूरिन ड्रग्स टेस्टिंग किट प्राप्त हुई हैं, जिन्हें पुलिस थानों में उपलब्ध करवाया है। अब मौके पर ही ड्रग टेस्ट किए जा सकेंगे।




Post a Comment

0 Comments

सराज के पखरैर में सड़कें और रास्ते तबाह