Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लगड़ू कस्बेे में धर्म विशेष की प्रार्थना सभा को लेकर विवाद बढ़ने लगा

                                       लगड़ू में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का किया पाठ

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

उपमंडल ज्वालामुखी के तहत लगड़ू कस्बेे में धर्म विशेष की प्रार्थना सभा को लेकर विवाद बढ़ने लगा है। इस प्रार्थना सभा में धर्मांतरण के आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने मंगलवार को कस्बे में पहुंच कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। क्षेत्र के एक परिवार पर धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए गए। 

इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने मिलकर नायब तहसीलदार लगड़ू अरविंद कुमार पठानिया को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रसिद्ध कथा वाचक भवानी शंकर ने बताया कि जिस तरह की बातें आज हमारे समाज में सामने आ रही हैं, वो आगामी समय के लिए घातक हो सकती हैं।उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि इस मामले पर पूरी नजर रखें, जिससे कि भविष्य में ऐसे मामले सामने न आएं। वहीं, धर्म परिवर्तन के आरोपों को लेकर संबंधित परिवार के युवक ने कहा कि आर्टिकल 25 के तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म को मान सकता है या उस धर्म की पूजा कर सकते हैं। 

उनकी धर्म विशेष में आस्था है और उसे मानते हैं। हालांकि, धर्म परिवर्तन के आरोपों को उन्होंने नकार दिया है। उधर, ग्राम पंचायत हरदीपपुर की प्रधान संजू शर्मा ने कहा कि परिवार से जुड़े लोगों ने एक लिखित पत्र दिया है, जिसमें लिखा है कि वे ऐसा कोई भी काम अथवा धर्म विशेष की प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं करेंगे, जिससे धर्म परिवर्तन जैसी स्थिति उत्पन्न हो। वहीं, ग्राम पंचायत लगडू की प्रधान लता कुमारी का कहना है कि उनकी पंचायत के तहत यह विषय सामने आया है। ऐसे मामलों में पंचायत हमेशा प्रशासन के साथ खड़ी है।


Post a Comment

0 Comments

एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र से हवाई अड्डा तक होगा तटीकरण