Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निजी बस से गिरकर बुजुर्ग गंभीर रूप से घा@यल

                                          प्राथमिक उपचार के बाद किया आईजीएमसी अस्पताल रेफर

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

टॉलैंड के समीप चलती हुई निजी बस से गिरकर बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा उस समय पेश आया जब निजी बस पंथाघाटी से पुराना बस स्टैंड की तरफ जा रही थी।

इसी दौरान टॉलैंड वन विभाग के मुख्यालय के समीप बुजुर्ग चलती बस से गिर गया। इस वजह से उनके सिर और कान में गंभीर चोटें आई हैं। लोगों की मदद से बुजुर्ग को उपचार के लिए रिपन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आईजीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार घटना सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे की बताई जा रही है, जब निजी बस नंबर एचपी 63सी4841 पंथाघाटी से पुराना बस स्टैंड की ओर आ रही थी। इस दौरान टॉलैंड बस स्टॉपेज के समीप बुजुर्ग बस में बैठे, जैसे ही गाड़ी वन विभाग के मुख्यालय के समीप पहुंची तो अचानक बस का दरवाजा खुल गया।


इस वजह से बुजुर्ग बस से गिरकर सड़क के किनारे खड़ी गाड़ी से टकराकर सड़क पर जा गिरे। इस वजह से उनके सिर और कान में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे से बुजुर्ग खून से लथपथ हो गया। सवारियों के शोर मचाने पर चालक ने थोड़ा आगे बस को रोका और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से निजी वाहन से बुजुर्ग को उपचार के लिए रिपन अस्पताल ले जाया गया।हालांकि मौके पर ट्रैफिक जाम होने के कारण बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने में दिक्कत आई लेकिन लोगों ने वाहनों को एक तरफ करके गाड़ी को किसी तरह से अस्पताल के लिए रवाना किया। हादसे में बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं।

वहीं मौके पर मौजूद लोगों में बसों की ओवरलोडिंग और रैश ड्राइविंग को लेकर गुस्सा देखा गया। खलीनी के रहने वाले अनिल कुमार और राहुल ने बताया कि निजी बसों में न ही सवारियों को टिकट दी जाती है और न ही उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी है। ओवरलोड बसें तेजरफ्तारी में चलती है, जिससे हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। छोटा शिमला पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश