Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 27 जुलाई से शुरू

                                      राज्यपाल कर सकते हैं आगाज,सीएम कर सकते हैं समापन

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 27 जुलाई से शुरू होगा। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मेले का आगाज कर सकते हैं। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल सोमवार को राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिल कर उन्हें मेले के शुभारंभ और समापन अवसर पर आमंत्रित करने के लिए शिमला जाएंगे।

 जिला मुख्यालय चंबा में मिंजर मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से आरंभ हो चुकी हैं।27 जुलाई रविवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें मिंजर मेले से संबंधित ध्वज लेकर कहार आगे-आगे चलेंगे। शोभायात्रा में विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकार भी शामिल रहेंगे। गृह रक्षक बैंड की मधुर धुनों के बीच मुख्य बाजार से होते हुए शोभायात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में पहुंचेगी। वहां पर मुख्यातिथि चंबा के मिर्जा परिवार द्वारा बनाई गई मिंजर लक्ष्मीनाथ और उसके बाद भगवान रघुनाथ को अर्पित करेंगे। 

लक्ष्मीनाथ और भगवान रघुनाथ को मिंजर अर्पित होने के साथ ही मिंजर मेले का आगाज होगा। सात दिवसीय मिंजर मेले का समापन 3 अगस्त को मुख्यातिथि के मिंजर को रावी नदी में विर्सजन के साथ ही संपन्न होगा। मेले में सांस्कृतिक गतिविधियां आकर्षण का केंद्र रहती हैं।उधर, उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि मिंजर मेले के शुभारंभ के अवसर पर राज्यपाल को आमंत्रित किया जाएगा। समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरक्त करने के लिए मुख्यमंत्री को न्योता दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments

इंडिया नेक्स्ट फ़ैशन मॉडल शो" ने चमकते सितारों को दिया मंच