टोल कर्मियों और ट्रक चालकों के बीच झड़प
सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट
कालका-शिमला एनएच पर टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों और ट्रक चालकों के बीच मंगलवार रात झड़प हुई। यह विवाद ट्रक की पर्ची काटने को लेकर शुरू हुआ।
इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई है। इसमें टोल कर्मी ने इसकी शिकायत पुलिस को भी दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस जानकारी के अनुसार अमित सिंह निवासी गांव शुशियालीपुर डाकघर बड़ागांव जिला वाराणसी ने शिकायत दी है कि टोल प्लाजा सनवारा पर सोनू कुमार, मुकेश और अमित कुमार तैनात थे। इस बीच देर शाम को टोल प्लाजा की लेन पांच पर एक ट्रक और लेन 3 पर एक ट्रक आया।
इसमें लेन 5 पर वाहन चालक सोनू को पर्ची काटने के लिए पैसे नहीं दे रहा था और सोनू के साथ बहसबाजी कर रहा था तभी गाड़ी के चालक ने सोनू को मारने लगा और लेन 3 पर खड़े ट्रक का चालक भी आकर सोनू को मारने लगा। इस बीच मौके पर अन्य टोल कर्मचारी बीच बचाव करने लगे तो कुछ अन्य गाड़ी चालक भी मौके पर आए और मुकेश और अमित को मारना शुरु कर दिया। उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments