पूर्व सैनिक ने खुद को गो@ली से उड़ा@या
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के रिहलू गांव में शनिवार को 65 वर्षीय पूर्व सैनिक भजन लाल ने समधी पक्ष के लोगों से मामूली विवाद के बाद अपनी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से गो@ली मार@कर आत्म@हत्या कर ली। घटना सुबह लगभग 11 बजे की है।
गो@ली चलने की आवाज सुनकर घर के सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर भजन लाल को मृ#त अवस्था में पाया।घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना शाहपुर के प्रभारी करतार चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। इनमें दीवार और बरामदे की छत पर गोली लगने के निशान भी शामिल हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भजन लाल के परिवार में दो बेटे हैं। बड़ा बेटा शिमला में नौकरी करता है और छोटा बेटा छह महीने पहले शादी के बाद विदेश में कार्यरत है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बड़े बेटे के ससुराल पक्ष के कुछ लोग उनके घर आए थे।दोनों परिवारों के बीच किसी विषय पर कहासुनी हुई। इसके बाद भजन लाल अपने कमरे में गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद दो गोलियां चलने की आवाज आई। पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएमसी) की धारा 108 के तहत दर्ज किया है। जांच के दायरे में बड़े बेटे के ससुराल पक्ष के पांच से छह लोगों को भी शामिल किया गया है। थाना प्रभारी करतार चंद ने बताया कि सुसाइड नोट भी मिला है। उसकी भी जांच की जाएगी। सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के सही कारण स्पष्ट हो पाएंगे।
0 Comments