छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से उठाया गया
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए बीएड पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन काउंसलिंग और सीट आवंटन प्रक्रिया सिर्फ उन संस्थानों तक सीमित कर दी है, जिन्होंने विश्वविद्यालय की संबद्धता और निरीक्षण फीस जमा करवाई है।
विश्वविद्यालय की सेंट्रलाइज्ड बीएड एडमिशन कमेटी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार केवल वे सरकारी और निजी कॉलेज बीएड की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे, जिनकी संबद्धता वैध और फीस अपडेट है। यह कदम छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।एचपीयू के अनुसार 56 संस्थानों में से केवल 28 निजी कॉलेजों ने संबद्धता से संबंधित 2015 से लंबित फीस का भुगतान किया है। शेष 26 कॉलेजों ने फीस जमा नहीं की है। इससे उनमें दाखिला देने पर अनिश्चितता बनी हुई है। कमेटी के चेयरमैन और विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. बीके शिवराम ने कहा कि छात्र काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन से पूर्व संबद्ध कॉलेजों की सूची विवि की वेबसाइट पर जरूर देखें। विवि से पूर्व में संबद्ध रहे सरकारी और निजी 56 संस्थानों में से दो सरकारी के अलावा शेष 54 कॉलेजों में से 28 ने संबद्धता फीस जमा करवाई है।एचपीयू प्रशासन ने साफ किया है कि फीस न भरने वाले कॉलेजों में दाखिला लेने से छात्र भविष्य में डिग्री को लेकर फंस सकते हैं।
इसी को देखते हुए सिर्फ फीस जमा करने वाले कॉलेजों को काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। यह निर्णय विवि की साख और छात्र हितों की रक्षा के लिए लिया गया है।विश्वविद्यालय की सेंट्रलाइज्ड बीएड एडमिशन कमेटी ने ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसे विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। कुलसचिव ज्ञान सागर नेगी द्वारा उपलब्ध करवाई गई कॉलेजों की सूची के आधार पर ही 7 अगस्त से बीएड की ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी। इस सूची को विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।सरकारी संस्थानों में एचपीयू के शिक्षा विभाग और धर्मशाला कांगड़ा में स्थित गर्वमेंट कॉलेज ऑफ टीचर्स एजूकेशन सहित सिर्फ संबद्धता प्राप्त सेल्फ फाइनानसिंग संबद्ध बीएड कॉलेजों के लिए ही नए शैक्षणिक सत्र के लिए काउंसलिंग और सीट आवंटन किया जाएगा। विश्वविद्यालय की सेंट्रलाइज्ड बीएड एडमिशन कमेटी के निर्णय के अनुसार इस सत्र में सिर्फ संबद्ध तीस संस्थानों के लिए ही ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित कर सीट आवंटन हो पाएगा।
0 Comments