Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दलाई लामा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हर महीने होगी प्रार्थना सभा

                            इंटरफेथ रिलिजियस हार्मनी समिति की बुधवार को धर्मशाला में बैठक हुई

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

इंटरफेथ रिलिजियस हार्मनी समिति की बुधवार को धर्मशाला में बैठक हुई। इसमें फैसला लिया कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में अगस्त से दिसंबर तक हर महीने अंतर धार्मिक प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। 

साथ ही करुणा और सेवा कार्यों को गति देने पर भी समिति ने सहमति जताई। समिति के समन्वयक दावा सेरिंग ने कहा कि अगस्त में थाईलैंड मठ, जोगीबाड़ा में पहली सभा होगी।22 सितंबर को चड़ाई माता मंदिर सिद्धपुर, अक्तूबर में फरसेटगंज स्थित चर्च, 5 नवंबर को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर धर्मशाला गुरुद्वारा और दिसंबर में तिब्बती मठ में सभा होगी। इस दौरान धार्मिक सौहार्द अभियान को सशक्त नेतृत्व देने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से दावा सेरिंग और प्रेम सूद को संयुक्त समन्वयक नियुक्त किया। समिति ने हर दो महीने में समीक्षा बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया, ताकि सभी गतिविधियों का मूल्यांकन किया जा सके और सुधारों को समय रहते अमल में लाया जा सके।



Post a Comment

0 Comments

सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली तोहफे का ऐलान