आगामी सितंबर में परियोजना का निर्माण शुरू होने की उम्मीद
सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्रीय महत्व की बहुआयामी रेणुकाजी बांध परियोजना के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। आगामी सितंबर में परियोजना का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (एचपीपीसीएल) ने ट्रैक्टाबैल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को रेणुका बांध प्रबंधन के प्रबंधन का कार्य अवाॅर्ड कर दिया है।
गुरूग्राम (हरियाणा) से कंपनी की ओर से परियोजना प्रबंधन विशेषज्ञों की टीम (पैनल) ने मंगलवार को परियोजना स्थल का प्रारंभिक निरीक्षण करने के साथ ही परियोजना प्रबंधकों से बैठक करके रेणुका बांध की तमाम गतिविधियों व मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। परियोजना के महाप्रबंधक खेम सिंह ठाकुर ने विशेषज्ञों के पैनल को बांध की तमाम गतिविधियों और बारीकियों से अवगत कराया।
विशेषज्ञों के इस पैनल में ट्रैक्टाबैल कंपनी के परियोजना प्रमुख बीएस श्रीनिवास, परियोजना प्रबंधक संदीप अग्रवाल, भूवैज्ञानिक विशेषज्ञ डॉ. गोपाल धवन और अंताकृत विशेषज्ञ बलराज जोशी सहित अन्य वैज्ञानिक शामिल रहे। इन्होंने रेणुका बांध स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही परियोजना निर्माण के बेहतर प्रबंधन का आकलन भी किया। रेणुकाजी बांध परियोजना के महाप्रबंधक खेम सिंह ठाकुर ने ट्रैक्टाबैल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को परियोजना के प्रबंधन का कार्य अवाॅर्ड होने की पुष्टि करते हुए बताया कि कंपनी के विशेषज्ञों की टीम परियोजना स्थल का प्रारंभिक निरीक्षण करने पहुंची हुई है। टीम को परियोजना निर्माण के तमाम पहलुओं से अवगत कराया गया है।
0 Comments