चंबा-तीसा मुख्य मार्ग से कार खाई में गिरी
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर मधुवाड से पहले एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पति-पत्नी चोटिल हुए हैं। घायलों की पहचान हेमराज(38) निवासी गांव चिल्ली चुराह व उसकी पत्नी ललिता(36) शामिल हैं। हादसे की आवाज सुन ग्रामीण खाई की ओर दौड़े।
साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस और चुराह प्रशासन को भी अवगत करवाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नकरोड़ पुलिस टीम ने ग्रामीणों संग मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।रात के घुप अंधेरे में खाई से घायलों को निकालने में ग्रामीणों और पुलिस जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
ग्रामीणों, अग्निशमन विभाग के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से निकालकर वाहन के जरिये मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। जहां से महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि ऑल्टो कार दुर्घटना में घायलों का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चल रहा है।
0 Comments