धर्मपुर पहुंची केंद्रीय टीम, प्रभावित बोले-न घर बचे न जमीन
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
बरसात में बारिश और भूस्खलन आदि के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए शनिवार को केंद्रीय दल धर्मपुर पहुंचा। सात सदस्यीय दल ने धर्मपुर क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान आपदा प्रभावितों का दर्द छलक उठा।
बोले-आपदा में न घर बचे, न जमीन, हमारा गांव फिर से बसा दो। केंद्रीय दल के सदस्यों ने स्याठी गांव, धर्मपुर कॉलेज के पास क्षतिग्रस्त सड़क, कांढापत्तन में क्षतिग्रस्त पेयजल योजना, क्षतिग्रस्त 33 केवी पावर प्लांट सहित अन्य प्रभावित स्थलों का दौरा किया। केंद्रीय दल जायजा लेने के बाद अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौपेंगा। इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र की तरफ से प्रदेश को वित्तीय सहायता मिल सकती है।उपायुक्त अपूर्व देवगन ने केंद्रीय दल को धर्मपुर क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में अब तक किए गए राहत एवं पुनर्वास कार्यों के बारे में भी अवगत करवाया। स्थानीय विधायक चंद्रशेखर ने ध्वाली किसान भवन में केंद्रीय दल से क्षेत्र में हुए नुकसान पर चर्चा की। केंद्रीय दल 20 जुलाई को थुनाग, जंजैहली और करसोग इत्यादि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आकलन करेगा। यह टीम अब 21 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी। मौके पर जाकर राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण की आवश्यकताओं की रिपोर्ट तैयार करेगी। टीम के सदस्यों ने बताया कि दौरे के बाद एक संयुक्त रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर पुनर्निर्माण और राहत कार्यों के लिए आर्थिक सहायता पर निर्णय होगा।
0 Comments