Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुरानी में उखाड़े पेड़ों का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

                                                      गुम्मर के जंगल में खैर का अवैध कटान

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 उपमंडल के गुम्मर वार्ड-1 के कालीधार चकवन जंगल की खुदरो दरख्तान भूमि से खैर के पेड़ों का अवैध कटान का मामला सामने आया है। जंगल से खैर के 11 पेड़ जड़ों समेत उखाड़ दिए हैं, जिससे वन संपदा को नुकसान हुआ है। 

वन क्षेत्र में स्थित यह खुदराओ जमीन क्षेत्र के ही निवासी लालदीन की बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस भूमि पर लगे खैर के पेड़ उनकी अनुमति के बिना काटे गए हैं। पूर्व में कई ठेकेदार खैर काटने की मांग लेकर आए थे, लेकिन उन्हें मना किया। हाल ही में एक ठेकेदार आया और भरोसा दिलाया कि वह नियमों के तहत कटान करेगा।खैर के पेड़ों के कटान की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और वहां से 21 खैर के मोछे बरामद कर उन्हें कब्जे में ले लिया। रेंज ऑफिसर ज्वालामुखी ईशानी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

इसके अलावा सुरानी रोड से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि कटे हुए पेड़ों की टहनियां मौके पर ही बिखरी हुई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सड़क बंद होने का पूरा फायदा उठाकर वन माफिया बेखौफ होकर पेड़ों का कटान कर रहे हैं।उधर, ग्राम पंचायत गुम्मर की प्रधान शिमला देवी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि वन संपदा को इस तरह से बर्बाद किया जा रहा है। विभाग को पहले ही सतर्क रहना चाहिए था। उन्होंने मांग उठाई कि दोषियों को जल्द पकड़ कर कड़ी सजा दी जाए।






Post a Comment

0 Comments

ज्वाली में आधारित एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन