Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश में बरसात में बादल क्यों फट रहे हैं,जानिए

                                                   अध्ययन के लिए आज शिमला पहुंचेंगी केंद्रीय टीम

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश में बरसात में बादल क्यों फट रहे हैं, इसका अध्ययन करने के लिए केंद्रीय टीम बुधवार को शिमला पहुंच रही है। केंद्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सलाहकार कर्नल केपी सिंह की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय टीम एक सप्ताह के भीतर टीम गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं पर अध्ययन करने की जरूरत जताई थी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था कि इसके लिए एक केंद्रीय टीम हिमाचल प्रदेश आएगी और अध्ययन करेगी। शाह ने नुकसान का आकलन करने के लिए भी एक अन्य टीम को हिमाचल प्रदेश भेजने की बात की थी।नुकसान का जायजा लेने एक टीम पहले ही मंडी जिला आ चुकी है। अब दूसरी टीम बादल फटने की घटनाओं पर अध्ययन करेगी। 

आज सीएम के साथ टीम की बैठक भी होगी, जिसमें इस विषय पर अध्ययन की आगामी रणनीति बनेगी। कर्नल केपी सिंह की अध्यक्षता वाली टीम में सीएसआईआर रुड़की के चीफ साइंटिस्ट डॉ. एसके नेगी, मणिपुर विवि के रिटायर्ड जियोलॉजिस्ट अरुण कुमार, आईआईटीएम रिसर्च सेंटर पुणे से सुष्मिता, आईआईटी इंदौरा सिविल इंजीनियर नीलिमा शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। जिन क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाएं नहीं होती थीं, अब वहां भी होने लगी है।


Post a Comment

0 Comments

बिजली बोर्ड कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में क्या हुआ