Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुजानपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, 1 दिन में आधा दर्जन लोग बने शिकार

                                                         नगर परिषद का सफाई कर्मी भी आया चपेट में

सुजानपुर,रिपोर्ट बिंदु ठाकुर 

सुजानपुर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही हैं शहर के हर चौक चौराहे पर आवारा कुत्तों के झुंड देखे जा सकते हैं और कब यह आपके ऊपर हमला कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता है बात मंगलवार की करें तो नगर परिषद सुजानपुर के अंतर्गत करीब 5 लोग आवारा कुत्तों के शिकार बने हैं जिसमें दो बच्चे दो बड़े और एक सफाई कर्मी शामिल है बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर तीन और चार में रहने वाले लोग आवारा कुत्तों के शिकार बने हैं और यह उपचार करवाने के लिए सिविल हॉस्पिटल सुजानपुर में भी पहुंचे हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन्हें एंटी रैबीज इंजेक्शन दिए गए हैं !

 इसके साथ-साथ सुरक्षा एहतियातन के मध्य नजर जो नियम बनाए गए हैं उनकी पालना करने को भी कहा है बताते चले की सुजानपुर शहर में 9 वार्ड हैं इसके साथ-साथ मुख्य बस स्टैंड ऐतिहासिक मैदान सैनिक स्कूल परिसर चौक काली माता चौक डोली मुख्य बाजार सुजानपुर बाजार टिहरा रोड नगर परिषद मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर गली बाबा सबरूप गिर मंदिर गली हर तरफ आवारा कुत्तों का आतंक देखा जा सकता है सबसे बड़ी बात यह है स्थानीय लोग जब प्रातः मॉर्निंग वॉक इत्यादि के लिए मैदान के बाहर बनी सड़क पर पहुंचते हैं तो यह आवारा कुत्ते उन पर हमला कर देते हैं यही कारण है कि प्रातः ब्रह्मण हेतु  आने वाले सभी लोग एक हाथ में डंडा लेकर चलते दिखाई पड़ते हैं शहर में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है और सुरक्षा के मध्य नजर कौन इनका मालिक है इन्हें इंजेक्शन लगे हैं या नहीं सब कुछ रहस्य बना हुआ है आने वाले दिनों में अगर इन आवारा कुत्तों पर प्रशासन नियम अनुसार कार्रवाई नहीं करता है तो शहर में घूमना चलना फिरना विशेष रूप से बच्चों की आवाजाही जोखिम भरा कार्य हो सकता है। 

 स्थानीय लोगों में सेवानिवृत कर्मी मनोज गुप्ता रंजन पुवारी मनोज नाग संजय गुप्ता मनोज शर्मा नैंसी इत्यादि ने कहा कि संबंधित विषय पर उन्होंने नगर परिषद सुजानपुर में एक पत्र दिया था जिस पर उन्होंने आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और इनके आतंक को लेकर चिंता जताई थी और उचित कार्रवाई की मांग की थी। उधर नगर परिषद अधिकारी रमन कुमार शर्मा ने बताया शहर में आवारा कुत्ते बढ़ रहे हैं कुछ लोग चोटिल हुए हैं जिसकी सूचना उन्हें पहुंची है उन्होंने संबंधित विभाग को पत्र लिखकर जो भी कार्रवाई बनती है करने के लिए कहा है विभाग की ओर से बताया गया है कि वर्तमान में आवारा कुत्तों की पकड़ और उनकी नसबंदी इत्यादि करने के लिए मौसम सही नहीं है अगले माह से जो भी कार्रवाई होगी उसे अमल में लाया जाएगा।उधर सिविल हॉस्पिटल सुजानपुर में तैनात कार्यकारी खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार ने बताया वार्ड नम्बत तीन और चार के दो रोगी जिन्हें कुत्ते ने काट खाया था इलाज करवाने के लिए सिविल हॉस्पिटल सुजानपुर आए थे जिनका इलाज किया गया है।

Post a Comment

0 Comments