स्कूली विद्यार्थियों में किताबें पढ़ने की प्रवृत्ति बढ़ाएगा शिक्षा विभाग
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को राज्य सचिवालय से माई बुक माई स्टोरी अभियान की शुरुआत की। समग्र शिक्षा के तहत प्रारंभ किए गए अभियान का उद्देश्य बच्चों को पुस्तकों के प्रति आकर्षित करना और पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करना है।
रोहित ठाकुर ने एक मोबाइल लाइब्रेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा, स्कूली शिक्षा निदेशक आशीष कोहली तथा समग्र शिक्षा के कोऑर्डिनेटर विशेष रूप से उपस्थित रहे।8 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत मोबाइल लाइब्रेरी प्रदेश के दस हजार प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में जाएगी।
इस दौरान सभी स्कूलों में बच्चों की उम्र के अनुसार किताबों का प्रदर्शन किया जाएगा और उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक दिन 15–20 मिनट का प्लेज रीडिंग टाइम होगा। सोमवार और शुक्रवार को रीड-अलाउड सेशन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें शिक्षक या विद्यार्थी कहानियां जोर से पढ़ेंगे और अन्य बच्चे उन्हें ध्यानपूर्वक सुनेंगे। शिक्षक, अभिभावकों और विद्यार्थियों को घर पर पढ़ने के लिए लिटरेसी क्लाउड से चुनी हुई कहानियों के लिंक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भेजे जाएंगे।
0 Comments