🙏 श्रद्धालुओं का गुस्सा फूटा, लगाए विरोध के नारे
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
रविवार से वीरवार तक चंबा-भरमौर मार्ग पर मणिमहेश श्रद्धालु पैदल सड़कों पर निकल पड़े, लेकिन उनके लिए सड़कों को बहाल करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही थी।
शुक्रवार को जैसे ही राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी भरमौर जाने के लिए चंबा पहुंचे तो प्रशासन और संबंधित विभाग ने बंद पड़ी सड़क को खोलने के लिए मशीनरी लगा दी। अव्यवस्था से नाराज लोगों ने नारेबाजी की।करियां से लेकर राख तक मंत्री की गाड़ी को कहीं पर भी नहीं रुकना पड़ा। दोपहर 12:30 बजे मंत्री हरदासपुरा पहुंचे और उन्होंने एक निजी रेस्तरां में भोजन किया। इसके बाद आगे निकले तो दोपहर 1:45 बजे जांघी पहुंचने पर मणिमहेश यात्रियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर उनके सामने विरोध जताया। जिसे देख मंत्री ने अपनी गाड़ी को वहां नहीं रोका और राख की तरफ निकल पड़े।
जांघी से दो किलोमीटर आगे चलकर पैदल चल रहे एक यात्री से मंत्री ने मुलाकात तो उसने अपनी परेशानी उन्हें बताई। उसने कहा कि अब उसके पास पैसे भी खत्म हो चुके हैं, ऐसा सुनकर मंत्री ने अपनी जेब से पर्स निकाला और 1,000 रुपये उसे पकड़ा दिए। श्रद्धालु ने पैसे लेने से मनाकर दिया, लेकिन मंत्री ने उसे इन पैसों से रास्ते में खाना खाने की बात कहकर पैसे पकड़ा दिए। श्रद्धालुओं में इस बात को लेकर नाराजगी देखने को मिली कि पिछले पांच दिन से वे फंसे हुए थे, लेकिन सड़क को बहाल करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे थे। जब मंत्री दौरे पर पहुंचे तो सड़क को खोलने के लिए मशीनरी लगा दी।
0 Comments