डराने के लिए चुराई थी पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
बीसीएस स्कूल के तीन छात्रों के अपहरण के मामले में आरोपी ने अभिभावकों से बिटक्वाइन में फिरौती मांगी थी। फिरौती की कॉल के दौरान आरोपी ने अभिभावकों से इस बाबत जिक्र किया था।
वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने एक सप्ताह पहले ही अपहरण करने की तैयारियां करते हुए बैग पैक कर लिया था। बैग में आरोपी ने रस्सी, मास्क, धारदार हथियार, लोडेड रिवॉल्वर रख दी थी। यह रिवॉल्वर उनके पिता की थी, जिसे उसने चुराया था।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बीसीएस (बिशप कॉटन स्कूल) के गेट से कुछ दूरी पर वह घंटों इंतजार करता रहा और अपनी पहचान छिपाए रखने के लिए कार से बाहर नहीं निकला।
यही नहीं आरोपी ने गाड़ी के अंदर ही रखी बोतल में पेशाब किया। वहीं, पुलिस ने बुधवार दोपहर बीसीएस स्कूल के बाहर आरोपी को लेकर जाकर सीन रिक्रिएट किया। इस दौरान दो से तीन घंटे तक आरोपी से गाड़ी पार्क करने के स्थान से लेकर बच्चों को अगवा करने तक की पूरी वारदात को दोबारा से रिक्रिएट करवाया गया। आरोपी सुमित सूद को अदालत ने 13 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस टीम मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।
0 Comments