24 सितंबर तक पद ग्रहण करने की दी गई मोहलत
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
शिक्षा विभाग की ओर से बीते दिनों पदोन्नत किए 642 प्रवक्ताओं में से 119 ने अभी तक पद ग्रहण नहीं किए हैं। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने इन प्रवक्ताओं को 24 सितंबर तक पद ग्रहण करने के लिए अंतिम मोहलत दी है।
तय समय के भीतर नए स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं देने वाले प्रवक्ताओं की पदोन्नति को रद्द कर दिया जाएगा। इन शिक्षकों को बतौर टीजीटी ही कार्य करना पड़ेगा।बीते दिनों शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में पदोन्नति के बाद भी पद ग्रहण नहीं करने के मामले सामने आए थे। शिक्षा मंत्री ने सख्ती बरतते हुए पदोन्नत शिक्षकों को अंतिम मोहलत देने का फैसला लिया है।
इस तय अवधि के बाद भी पद ग्रहण नहीं करने वालों की पदोन्नति रद्द कर दी जाएगी। इनके स्थान पर अन्य टीजीटी को पदोन्नत कर प्रवक्ता बनाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में जिन टीजीटी को पदोन्नत कर भेजा है वो पद ग्रहण नहीं कर रहे हैं। 24 सितंबर तक यह शिक्षक नए स्कूलों में नहीं गए तो इनके स्थान पर अन्य शिक्षकों को पदोन्नत कर वहां भेजा जाएगा।
0 Comments