अस्थायी तौर पर बहाल हुआ मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
वहीं किरतपुर-मनाली फोरलेन पर स्थित दवाड़ा फ्लाईओवर की हालत एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। 10 सितंबर को दोपहर करीब 3:00 बजे फ्लाईओवर का एक पिलर पूरी तरह टूट गया, जिससे फ्लाईओवर का हिस्सा और गर्डर नीचे बैठ गया।
इसके बाद मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही करीब दो घंटे तक पूरी तरह बंद रही। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तुरंत पुलिस और एनएचएआई की टीमें पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक इस मार्ग पर सुरक्षा कारणों से ट्रैफिक पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। 11 सितंबर की सुबह एनएचएआई की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोहे के पिलर फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त पिलर के पास मजबूती देने के लिए लगाए गए हैं।
इनकी मदद से फिलहाल फ्लाईओवर को आंशिक रूप से सहारा मिल गया है। इसके बाद मंडी-कुल्लू मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह केवल एक अस्थायी उपाय है और फ्लाईओवर की स्थायी मरम्मत या पुनर्निर्माण की आवश्यकता जल्द से जल्द है। वाहनों को पुलिस निगरानी में धीरे-धीरे निकाला जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम के चलते इलाके में रहने वाले लोग और मार्ग से गुजरने वाले यात्री दहशत में हैं। उन्हें हर रोज आवाजाही के दौरान जान का खतरा बना हुआ है।
.jpeg)

0 Comments