तीन नई सड़कों पर 524 करोड़ होंगे खर्च
किन्नौर,ब्यूरो रिपोर्ट
किन्नौर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में 524 करोड़ रुपये से 68.17 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों का निर्माण किए जाने से सैनिकों के साथ ही आम लोगों को भी सुविधा मिलेगी।
इसमें छितकुल पंचायत के अंतर्गत खाना दूमती से लेकर निथल थाच तक 11.74 किलोमीटर सड़क पर 46 करोड़ रुपये, पूह खंड के तहत नमज्ञा से लुकमा वन तक 31.43 किलोमीटर पर 280 करोड़ और डूबलिंग से ऋषि डोगरी तक 25 किलोमीटर सड़क पर 198 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि निजी कंपनी के माध्यम से ग्लोबल टेंडर किया गया था, जिसकी निविदाएं प्राप्त हुईं। उन्हें ही सड़क निर्माण का काम दिया गया है। सड़कों का काम अलग-अलग ठेकेदारों को अवॉर्ड किया गया है। इन सड़कों का काम 50 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द इन तीनों सड़कों का काम पूरा कर दिया जाएगा।
0 Comments