वेतन न मिलने से बढ़ी कर्मचारियों की परेशानी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के लगभग 1,200 कर्मचारियों को अगस्त माह का वेतन अब तक नहीं मिल पाया है। निगम कर्मचारी संघ ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने और विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की है।
कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को आयोजित एक आपातकालीन वर्चुअल बैठक में कहा कि प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के कारण निगम के होटलों और रिसॉर्ट्स में पर्यटकों की आवाजाही लगभग ठप हो गई है। इससे निगम की आय में भारी गिरावट आई है और कर्मचारियों को वेतन देने में दिक्कतें आ रही हैं।
संघ के प्रधान हुकमराम और महासचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि वेतन न मिलने से कर्मचारियों को अपने बच्चों की स्कूल फीस, कमरों का किराया, एजुकेशन लोन, परिवार के दवाइयों व रोजमर्रा के खर्च पूरे करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि हालात इतने गंभीर हैं कि कर्मचारियों का घर चलाना मुश्किल हो रहा है। कर्मचारी संघ ने सरकार से अपील की है कि इस मुश्किल घड़ी में कर्मचारियों की मदद के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी किया जाए ताकि वेतन समय पर दिया जा सके और उनका जीवनयापन सामान्य हो सके। संघ ने भरोसा जताया है कि सरकार संवेदनशील रुख अपनाते हुए शीघ्र राहत प्रदान करेगी।
.jpeg)

0 Comments