Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पीएम मोदी को परोसी जाएगी हिमाचली परंपरागत थाली

                                                     गुच्छी, ढींगरी मशरूम और लिंगड़ से होगा स्वागत

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का दौरा करेंगे और इस दौरान उनके भोजन का विशेष ध्यान हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) की ओर से रखा जाएगा। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए एचपीटीडीसी हिमाचल के पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजनों का चयन कर रहा है। जिनमें चंबा की गुच्छी, मंडी की सेपू बड़ी, ढींगरी मशरूम, लिंगड़ और अरबी पलदा जैसे व्यंजन शामिल होंगे। 

मंडी की सेपू बड़ी प्रधानमंत्री मोदी को खासतौर पर बहुत पसंद है और इसीलिए यह व्यंजन उनके लिए विशेष रूप से तैयार किया जाएगा।एचपीटीडीसी का उद्देश्य प्रधानमंत्री की आवभगत में कोई कमी न छोड़ते हुए, हिमाचल की पारंपरिक रचनात्मकता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सही पहचान दिलाना है। हालांकि इस खास भोजन की व्यवस्था किसी होटल में नहीं, बल्कि गगल एयरपोर्ट पर की जाएगी। एचपीटीडीसी के एजीएम कैलाश ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री के लिए उनके पसंदीदा व्यंजन बनाए जा रहे हैं ताकि उनका स्वागत न केवल गर्मजोशी से किया जाए, बल्कि एक उत्तम हिमाचली अनुभव भी प्रदान किया जा सके। यह पहल न केवल प्रधानमंत्री की यात्रा को यादगार बनाएगी, बल्कि हिमाचल प्रदेश के समृद्ध व्यंजनों और संस्कृति को दुनिया भर में प्रचारित करने का एक बेहतरीन अवसर भी साबित होगी।पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि आज की भयंकर आपदा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धर्मशाला में आना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

उन्होंने अपने दूसरे घर हिमाचल की सुध लेने का कार्यक्रम बनाया। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी सरलीकरण से इस भयंकर आपदा के समय लोगों को बहुत राहत मिली है। कई जरूरी चीजें सस्ती हो गई हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू करवाने के लिए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कठिन संघर्ष किया था। शांता ने राष्ट्रीय लक्ष्य से पांच साल पहले पूर्ण साक्षरता प्रदान करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और हिमाचल सरकार को बधाई दी। कहा कि इसके लिए हिमाचल की पुरानी सरकारें भी बधाई की पात्र हैं, जिन्होंने ने पूर्ण साक्षरता के लिए प्रयास किया। उन्होंने हिमाचल की जनता को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को कांगड़ा दौरे को लेकर अलर्ट रहा। दिन भर प्रदेश पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों की बैठकों का दौर जारी रहा। धर्मशाला से गगल एयरपोर्ट तक अधिकारियों और वीआईपी की मूवमेंट के चलते हूटर गूंजते रहे। पुलिस के आला अधिकारियों ने सोमवार को ही धर्मशाला में डेरा जमा लिया था। इसके अलावा एयरपोर्ट से लेकर मैक्लोडगंज और आसपास के क्षेत्रों होटलों का निरीक्षण भी पुलिस की ओर से किया गया। सभी संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियाें ने नजर रखी हुई है। 


Post a Comment

0 Comments

19 से दिल्ली–कांगड़ा के बीच हवाई उड़ानों में और कटौती