Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राष्ट्रीय खिलाड़ी ने एसडीएम ऊना पर लगाया यौन शोषण का गंभीर आरोप

                                 ऊना में हड़कंप: एसडीएम पर खिलाड़ी का यौन उत्पीड़न का आरोप

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

ऊना के एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान पर सरकारी कार्यालय में तैनात महिला कर्मचारी व राष्ट्रीय खिलाड़ी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण और ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है।

युवती का आरोप है कि एसडीएम ने न सिर्फ जबरदस्ती की बल्कि आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। बाद में धमकाया कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।मामला सामने आने के बाद एसडीएम गायब हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इस बीच, फोरेंसिंक टीम ने भी पीडब्ल्यूडी के रेस्टहाउस में पहुंचकर कमरा नंबर 104 से साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपी वर्ष 2017 का एचएएस टॉपर है।युवती ने पुलिस को बताया कि वह एम फार्मा की छात्रा और राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है। एसडीएम ने उसे खेलों को बढ़ावा देने के बहाने कार्यालय बुलाया। 10 अगस्त को कोर्ट रूम दिखाने के बहाने जबरन यौन शोषण किया। 

विरोध पर शादी का वादा किया, मगर बाद में साफ कह दिया कि उसकी सगाई हो चुकी है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर लगातार दबाव बनाया और कहा कि वह यहां का शासक है। 20 अगस्त को रेस्ट हाउस बुलाकर फिर धमकाया, जबकि 27 अगस्त को अपने आवास से धक्के मारकर निकाल दिया।ब्लैकमेल और पीछा करने से परेशान होकर उसने महिला आयोग समेत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि एसडीएम के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण, ब्लैकमेल और धमकाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कोर्ट में युवती के बयान दर्ज किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

रेन शेल्टर तोड़ने पर कांग्रेस पार्षदों में हंगामा