"बलिदानी की बहन को दी विदाई"
सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट
सिरमौर जिले के आंजभोज क्षेत्र के भरली गांव में बलिदानी आशीष कुमार की बहन आराधना (पूजा) की शादी में खुशियों के रंग भरने भारतीय सेना के जवान पहुंचे।
बहन को भाई की कमी न खले, इसलिए अरुणाचल से बलिदानी की बटालियन के जवान रस्में निभाने यहां पहुंचे। जवान भारतीय सेना की वर्दी में आशीष की बहन को चुनरी के नीचे वरमाला के लिए स्टेज तक लाए। यह दृश्य देख हर किसी की आंख नम हो गई। लोग भावुक होकर सैनिकों को निहारते रहे। उधर, पांवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र के पूर्व सैनिक भी शादी में शामिल हुए। हिमाचल में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला।इस अवसर पर पूरे गर्व के साथ रेजिमेंट से आए सैनिकों ने बहन को बैंक में सावधि जमा (एफडी) के रूप में प्रशंसा बलिदानी की प्रति व भूतपूर्व सैनिक संगठन ने शगुन और स्मृति चिह्न भेंट किया।
इस अप्रत्याशित सम्मान पर दुल्हन ने नम आंखों से सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया। बाद में सैनिकों-भूतपूर्व सैनिकों ने बहन को उनके ससुराल तक छोड़कर भाई की पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। ग्रेनेडियर रेजिमेंट के जवानों और भूतपूर्व सैनिक संगठन ने अपने कार्यों से यह पुष्टि की कि उनका भाईचारा शाश्वत है। जीवन में भी और उसके बाद भी। शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदनशीलता ही सच्ची देशभक्ति है।19 ग्रेनेडियर बटालियन के आशीष कुमार अरुणाचल प्रदेश में सेवारत थे। 27 अगस्त 2024 को ऑपरेशन अलर्ट के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए और वीरता का परिचय देते हुए देश को अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।
0 Comments