एंटी-चिट्टा वॉकथॉन में सैकड़ों लोग जुटे
शिमला, ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में चिट्टा के खिलाफ शनिवार से एक बड़ा जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सुबह ऐतिहासिक रिज मैदान से चिट्टा विरोधी जागरूकता अभियान की शुरुआत एंटी-चिट्टा वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर की। आयोजन में सैकड़ों लोगों के हिस्सा लिया। अगले तीन माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में एंटी-चिट्टा वॉकथॉन आयोजित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की घोषणा की है।यह एंटी-चिट्टा वॉकथॉन ऐतिहासिक रिज से लेकर चौड़ा मैदान तक होगी। आयोजन में राज्यपाल सहित पूरे मंत्रिमंडल, प्रदेश के विधायकों, सभी विभागों के अधिकारियों, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों और समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। इस दाैरान रिज मैदान और सीटीओ चौक पर जुबा डांस कर बच्चों ने नशा त्यागने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया। हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा की टीम ने भी इस मौके पर अपनी प्रस्तुति दी।
राज्य स्तरीय वॉकथॉन के बाद, जिला और उप-मंडल स्तरों पर भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस दाैरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भारत माता की जय का नारा लगाते हुए उपस्थित लोगों को नशे या किसी भी मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने, चिट्टा व अन्य सभी प्रकार के नशे से दूर रहने, परिवार-समाज को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने, मिलकर नशे की बुराई को मिटाने के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ स्वच्छ और स्वस्थ हिमाचल का निर्माण करने की शपथ दिलाई।
.jpg)
.jpeg)
.jpg)
0 Comments