सभी विभागों ने सत्र से पूर्व मैदान संभाला
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला मुख्यालय के पास तपोवन में प्रस्तावित शीतकालीन विधानसभा सत्र के लिए तैयारियां अब तेज हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से 12 लाख रुपये का टेंडर जारी कर दिया गया है। हालांकि पूर्व के लंबित भुगतान से नाराज ठेकेदार पहले मरम्मत और सौंदर्यीकरण का काम शुरू करने से पीछे हटते रहे। इसी बीच एक ठेकेदार जिला स्तरीय ठेकेदार संघर्ष समिति से अलग होकर आगे आया और उसने विधानसभा सचिवालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार काम शुरू कर दिया है
।26 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाले सत्र से पहले विधानसभा भवन की मरम्मत, रंग-रोगन, बिजली-पानी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने से लेकर सड़कों पर टारिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस थाना धर्मशाला के एसएचओ संजय कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने विधानसभा भवन के अंदर और बाहर सुरक्षा व यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विकास सूद का कहना है कि सत्र शुरू होने से पहले सभी आवश्यक मरम्मत और विकास कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। वहीं, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में हुई बैठक में सभी विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य समय से पहले निपटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

.jpeg)
.jpg)
0 Comments